मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- पारू। थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर किशोरी की मां ने पट्टीदार समेत गांव के दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि पुत्री बीते 17 फरवरी को 11 बजे दिन में बाजार पर सिलाई-कढ़ाई सीखने गई। शाम तक घर नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उसने बताया कि आरोपितों से जमीन का विवाद चल रहा है। आरोपितों ने धमकी दी थी कि पुत्री को उठवा देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...