मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव से सुबह एक किशोरी अचानक घर से गायब हो गई। किशोरी के परिजनों ने तलाश करने के बाद थाने में तहरीर देकर किशोरी को वापस दिलाने की मांग की है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी का किसी से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था, शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे के करीब किशोरी घर से अचानक गायब हो गई। किशोरी के परिजनों ने किशोरी की लगातार रिश्तेदारी व आसपास के गांवों में तलाश की लेकिन कही भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। किशोरी के भाई ने गांव में ही लगे सीसी कैमरे में अरोपी युवक की तस्वीर लेकर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद थाना पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की लेकिन देर शाम तक भी कोई सूचना नही मिल पाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है,जबकि किशोरी की तलाश जारी है।

हिंदी ...