पीलीभीत, जून 24 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 20 जून को दोपहर साढ़े तीन बजे उसकी 17 वर्षीय पुत्री को गांव का अनमोल पुत्र अमर पाल बहलाफुसलाकर ले गया है। उसने अपनी पुत्री की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसी थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी महिला ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 19 जून को 18 वर्षीय पुत्री घर से अचानक लापता हो गई। घटना के समय वह और उसके परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे। जब वापस आए तो पुत्री नहीं मिली। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...