फरीदाबाद, जून 27 -- बल्लभगढ़। 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। घटना 23 जून की रात की है। महिला थाना पुलिस बल्लभगढ़ में चावला कॉलोनी निवासी पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया है। अब वह शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में अस्पताल में काम दिलाने के बहाने कार में ले जाकर एक व्यक्ति ने 33 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म किया। राजस्थान के एक व्यक्ति ने बताया कि वह सेक्टर-8 में अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता है। वह गुब्बारे बेचकर अपने परिवार को पालता है। 30 अप्रैल को एक व्यक्ति कार लेकर उनके पास आया और उनकी पत्नी को काम दिलाने के ...