बहराइच, अगस्त 20 -- अगस्त के पहले सप्ताह में हुई वारदात, जीआरपी गोंडा थाने में दी थी तहरीर बहराइच, संवाददाता। विशेश्वरगंज थाने के एक गांव निवासनी 15 वर्षीय किशोरी सात अगस्त को गोंडा रेलवे घ से टिकट लेकर कही चली गई है। पीड़िता मां ने तलाश में न मिलने पर 10 अगस्त को जीआरपी थाने गोंडा पर तहरीर दी।वहां कहा गया कि यात्रा का टिकट दे। तो पीड़िता मां ने बताया कि टिकट बेटी के पास है। जीआरपी थाने में केस दर्ज नही हुआ। पीड़िता मां ने 18 अगस्त को विशेश्वरगंज थाने में तहरीर दिए जाने पर तहरीर दी गई। यह भी उल्लेख किया है कि एक बार पूर्व में चार माह पहले उसकी बेटी इसी तरह घर से चली गई थी। थाने के ही झुरी कुईया के लखनपुर के दो लोगों फर अपहरण की आशंका जताई है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...