कौशाम्बी, जून 4 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। धूमनगंज थाना इलाके के एक गांव की महिला परिवार संग संदीपन घाट इलाका स्थित एक ईंट भट्ठे पर रहकर मजदूरी करती है। महिला के अनुसार मंगलवार रात वह परिवार के साथ झोपड़ी के बाहर सो रही थी। बुधवार भोर उसकी 13 वर्षीय बेटी संदिग्ध दशा में लापता हो गई। खोजबीन के दौरान सुराग लगा कि वह चरवा कस्बे के एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई है। पीड़ित मां ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...