कौशाम्बी, जुलाई 27 -- करारी और सैनी थाना क्षेत्र की दो किशोरियां संदिग्ध दशा में लापता हो गई हैं। खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगने पर उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। करारी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि शनिवार की सुबह वह यूरिया डालने खेत चला गया था। जबकि पेशे से रसोइया पत्नी खाना बनाने के लिए स्कूल चली गई थी। इस दौरान 16 साल की बेटी पड़ोसी की साइकिल लेकर कपड़ा लेने जाने की बात कहकर निकली। इसी के बाद लापता हो गई। खोजबीन के दौरान साइकिल स्थानीय एक बैंक शाखा के करीब बिजली के खंभे में टिकी हुई मिली। इसे लेकर परेशान पिता ने पुलिस को तहरीर दी। वहीं, सैनी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि शनिवार को उसकी 17 साल की बेटी सामान लेने के लिए अजुहा बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थ...