दरभंगा, अगस्त 3 -- गौड़ाबौराम। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार को यहां प्लस टू उच्च विद्यालय आसी के प्रांगण में मेगा शिविर लगाया गया। इसमें नौ से 14 वर्ष तक की किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन का टीका लगाया गया। मेगा टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए किशोरियों को एचपीवी का वैक्सीन लगाना जरूरी है। शिविर में एक सौ किशोरियों को एचपीवी का वैक्सीन लगाया गया। बता दें कि गौड़ाबौराम प्रखंड को जिला भंडार से मात्र एक सौ एचपीवी डोज ही उपलब्ध कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...