जौनपुर, फरवरी 15 -- मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता दो किशोरियों को पुलिस ने मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन से शुक्रवार को बरामद कर लिया। किशोरियों को भगाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। किशोरी का बयान लेने के बाद महिला पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल मुआयना के लिए भेजा गया। क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपनी मौसेरी बहन के साथ 28 जनवरी को घर से लापता हो गई थी। घर वालों के काफी खोजबीन किया, लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला। थक हारकर किशोरी की मां ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस टीम बनाकर तलाश में जुटी थी। सुबह सूचना मिली कि गायब दोनों किशोरियां और अपहर्ता मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं। कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना की पुष्टि होने के बाद प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह हमराही पु...