गोरखपुर, सितम्बर 16 -- चौरीचौरा/खोराबार। चौरीचौरा और खोराबार इलाके से एक-एक किशोरी लापता हो गई। दोनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री 12 दिन पूर्व मोबाइल लेकर चली गई। बाद में पता चला कि उसे कोई लड़का बहला फुसलाकर भगा ले गया। उस लड़के का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं दूसरी घटना खोराबार की है। महिला ने बताया कि उनकी 15 वर्षीय नातिन 14 सितंबर की शाम घर से सामान लेने के लिए निकली थी और लापता हो गई। पुलिस गांव के युवक जगदीश के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...