हापुड़, मार्च 24 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव अकड़ौली में बिना बताए घर से किशोरी कहीं चली गई। ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी वीरसिंह ने बताया कि 21 मार्च की सुबह 11 बजे उनकी 17 वर्षीय पुत्री बिना बताए कहीं चली गई थी। शाम तक घर न लौटने पर उन्होंने परिजनों के साथ पुत्री के मिलने के संभावित स्थानों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी आशीष कुमार पुंडीर ने बताया कि किशोरी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...