बरेली, जनवरी 17 -- नवाबगंज। क्षेत्र एक गांव की महिला ने नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि गांव के युवक का रिश्तेदार क्षेत्र के ही एक गांव में रहता है। उसका युवक के घर आना-जाना था। इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी से उसकी जान पहचान हो गई। गुरुवार को वह उसकी बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया। इस पर वह युवक के घर पूछाताछ करने गई तो उसका पिता झगड़े पर उतारू हो गए। घटना की रिपोर्ट किशोरी की मां ने सुधीर, गोपाल और सुरेश के खिलाफ थाना नवाबगंज में दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...