चम्पावत, जनवरी 30 -- बनबसा। बनबसा एनएचपीसी में इम्पलाइज यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव अधिकारी पवित्रा कुलदीप और सहायक चुनाव अधिकारी राम अवतार शर्मा ने बताया कि यूनियन के चुनाव 27 जनवरी को संपन्न हुए l उन्होंने बताया कि प्रत्येक पद के लिए केवल एक-एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ था। बताया कि अध्यक्ष पद में किशन ज्याला, उपाध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, महामंत्री मनोज कुमार शर्मा, संयुक्त मंत्री महेश सिंह, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी, संगठन मंत्री संजीत कुमार, कार्यालय मंत्री भूपेंद्र प्रसाद, प्रचार मंत्री भगवान दास को चुना गया। चुनाव प्रभारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...