गौरीगंज, नवम्बर 30 -- शुकुल बाजार। संवाददाता क्षेत्र के हजारों यात्रियों की सुविधाओं से जुड़ी शुकुल बाजार-किशनी-इन्हौना वाया लखनऊ चलने वाली परिवहन बस सेवा कई महीनों से बंद है। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली के दिन थाना क्षेत्र के किशनी दूधाधारी गांव की एक महिला की बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया । तभी से जांच के लिए थाने में खड़ा कर दिया गया और आज तक परिवहन विभाग दूसरी बस उपलब्ध नहीं करा सका। इस वजह से ग्रामीणों को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह बस प्रतिदिन सुबह करीब 6 बजे बाजार शुकुल के किशनी गांव से लखनऊ के लिए रवाना होती थी और दिन में दो फेरे लगाती थी। बस सेवा ठप होने से किशनी, जैनबगंज, शुकुल बाजार, ऊंचगांव, इन्ह...