समस्तीपुर, सितम्बर 25 -- सरायरंजन। प्रखंड के किशनपुर युसूफ पंचायत में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान 2025 के तहत पटेल चौक दुर्गा मंदिर एवं महिला उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा 2025 के अन्तर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इसमें स्कूल, सड़क टोला मोहल्ला में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाया गया। इस दौरान स्थानीय मुखिया विभा शर्मा भी मौजूद थी। वहीं समन्वयक विजय कुमार गुप्ता, स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू कुमार ने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि गीला कचरा और सुखा कचरा को अलग अलग रखे। ताकि कचरा निस्तारण करने में सफाई कर्मियों को सहूलियत हो उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी टोला मोहल्ला की साफ सफाई में सहयोग देनी चाहिए ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...