लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- पड़रियातुला, संवाददाता। दुधवा राष्ट्रीय पार्क के नए सत्र में सैलानी लगातार बाघ के दीदार कर रोमांचित हो रहे हैं। सुबह की पाली में दुधवा की किशनपुर रेंज में जंगल सफारी करने पहुंचे पर्यटकों को बाघ दिखाई दिया। साढ़े छह बजे करीब पर्यटकों का दल किशनपुर रेंज के जंगल में सफारी को पहुंचा। कुछ दूर चलने पर ही एक बाघ जंगल में बनी पगदंडी पर जाते दिखा। वाटर होल के पास करीब बीस मिनट तक बाघ रुका, पानी पिया। पर्यटकों ने फोटो खींचे, वीडियो बनाए। पहली बार जंगल सफारी करने पहुंची पर्यटक अंशिका शुक्ला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पहली बार जंगल सफारी करने आई हैं और पहली बार में ही बाघ का दीदार होना खुशी की बात है। लखीमपुर से तान्या यादव, परी यादव ने बताया कि अभी तक उन्होंने दुधवा व किशनपुर में चार बार जंगल सफारी कर चुकी है। लेकिन ए...