किशनगंज, अक्टूबर 8 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज शहर में सड़क जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या है। शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक, सौदारपट्टी, फल चौक, नेमचंद रोड, कागजियापट्टी रोड, भगत टोली, डेमार्केट आदि रोड में सुबह से शाम तक प्राय: सड़क जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस की सड़क जाम होने से जाम को हटाने में लगी रहती है। जिससे लोगों को राहत भी मिलती है। किशनगंज बाजार एवं सदर अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क से लेकर, मारवाड़ी कॉलेज, पश्चिमपाली-चूड़ीपट्टी रोड, लोहारपट्टी रोड ,कसेरा पट्टी रोड, सोनार पट्टी रोड, डे-मार्केट धर्मशाला रोड महावीर मार्ग हॉस्पिटल रोड में जाम से मरीजों का एंबुलेंस सहित अन्य राहगीरों का जाम में फंसना आम बात हो गई है। किशनगंज शहर के सड़कों पर अस्थाई दुकान शहर में बढ़ते वाहनों का दवाव तथा शहर में पार्...