किशनगंज, फरवरी 21 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री का उदघाटन मैच सीजन 1 की उपविजेता किशनगंज पैंथर्स और सीजन 2 की उपविजेता किशनगंज वारियर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी किशनगंज पैंथर्स की टीम ने तेज शुरुआत की कोशिश की लेकिन शुरुआती झटकों से पैंथर्स की टीम उबर नहीं सकी और पूरी टीम 12 ओवर 1 गेंद पर 97 रनों पर निबट गयी। निर्धारित 21 ओवरों में 98 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किशनगंज वारियर्स की टीम ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा हासिल कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज की। केपीएल चेयरमैन दीपक शर्मा"डिम्पल" और समाजसेवी व जनप्रतिनिधि असगर अली "पीटर" के हाथों मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया। मौके पर किशनगंज जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष व केपीएल एडमिनिस्ट्रेटर संजय जैन,सचिव परवेज आलम "गुड्डू", तारिक इकबाल,मनोव...