किशनगंज, जून 4 -- भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच किशनगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। किशनगंज में भवन निर्माण विभाग की बड़ी चालबाजी उजागर हुई है। जिसमें भवन निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। जिले के कोषागार परिसर में लाखों रुपये की लागत से गार्ड रूम का निर्माण तो पूरा हो गया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस निर्माण के बाद भवन निर्माण विभाग ने टेंडर जारी किया। यह पूरा मामला न केवल विभागीय प्रक्रियाओं का मजाक बनाता है, बल्कि पारदर्शिता और ईमानदारी पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। निर्माण पहले, टेंडर बाद में, नियमों का पालन नहीं सूत्रों के अनुसार, कोषागार परिसर में बने गार्ड रूम का निर्माण कार्य पूरी तरह से संपन्न हो चुका है, लेकिन जब स्थानीय स्तर पर बिलों के भुगतान और फाइलों की जांच शुरू हुई, तो पता चल...