किशनगंज, दिसम्बर 23 -- विनय कुमार अजय किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत चरघरिया में प्रस्तावित एक्साइज (मद्य निषेध) चेक पोस्ट का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए जाने वाले इस चेक पोस्ट पर लगभग 85 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके निर्माण से जिले में शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। चरघरिया ऐसा प्रमुख प्रवेश बिंदु है, जहां से बिहार के कई जिलों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की ओर मालवाहक और अन्य वाहन नियमित रूप से आवागमन करते हैं। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है चरघरिया चरघरिया मार्ग किशनगंज जिले के लिए अत्यंत संवेदनशील और रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। यह मार्ग न केवल कोचाधामन प्रखंड को जिले से जोड़ता है, बल्कि यहीं से होकर बंगाल की ओर भी बड़ी संख्या में वाहन जा...