किशनगंज, मार्च 7 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज किड्जी स्कूल को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए पांच अवार्ड मिला है। पिछले दिनों पटना में आयोजित किडजी स्पार्कल अवार्ड शेरोमणि में किडजी स्कूल किशनगंज के डायरेक्टर मनौव्व रिजवी ने अवार्ड प्राप्त किया। ईस्ट जोन मोस्ट पॉपुलर सेंटर, कंप्लायंस चेक इन अवॉर्ड, वाउ सेंटर, सेंटर हेड एक्सीलेंस सहित कई अवार्ड दिए गए। किशनगंज किडजी स्कूल को पांच अवार्ड मिलने से स्कूल परिवार में खुशी का माहौल है। किड्जी स्कूल के डायरेक्टर मनौव्वर रिजवी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि किशनगंज में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है। शिक्षा के स्तर को आगे भी मेंटेन रखा जाएगा, और भी बेहतर शिक्षा का माहौल बनाने की दिशा में किशनगंज किड्जी स्कूल कार्य करती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...