भागलपुर, मई 20 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को ब्लॉक चौक के पास एक कार से ले जाया जा रहा 175.5 लीटर बीयर जप्त किया है।मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई उत्पाद निरीक्षक अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई।उत्पाद टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही टीम रामपुर चेक पोस्ट व ब्लॉक चौक के पास निगरानी रखने लगी।तभी एक कार बंगाल की ओर से ब्लॉक चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी।कार चालक को रुकवाया गया।कार की तलाशी लेने पर शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...