भागलपुर, अक्टूबर 6 -- दो बाइक सहित एक मोबाइल भी जप्त चेकिंग के दौरान की गई कार्रवाई पोठिया। निज संवाददाता पोठिया थाना पुलिस की सक्रियता से रविवार देर संध्या थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी चौक के समीप दो युवकों को 38.41 ग्राम स्मैक (संभावित) के साथ दो मोटरसाइकिल व एक मोबाइल सहित धर दबोचा है। पोठिया थाना अध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर अंजय अमान ने दोनो युवकों को हिरासत में लेते हुए, बाइक और मोबाइल को जप्त कर आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी युवकों की पहचान शहारुल (26 ) पंचायत पनासी थाना पहाड़कट्टा जबकि दूसरा आरोपी युवक अभय सिंघो (23) निवासी आम बगान कालोनी थाना इस्लामपुर जिला उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के रूप में पुलिस ने पहचान की है। दोनो युवकों से पुलिस ने एक एंड्रायड मोबाइल व 3680 रुपए नगद भी बरामद की है। दरअसल रविवार को पोठि...