भागलपुर, नवम्बर 10 -- किशनगंज। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन को लेकर सोमवार कृषि उत्पादन बाजार समिति, किशनगंज में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में चारों विधानसभा क्षेत्र - बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज एवं कोचाधामन के सभी निर्वाची पदाधिकारियों तथा मतदान कर्मियों की विस्तृत ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि वे बूथ पर पहुंचने के उपरांत सर्वप्रथम पीआरओ एप पर अपने आगमन की सूचना अपडेट करें तथा समय-समय पर सभी आवश्यक डाटा सही रूप में अपलोड करते रहें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत जिम्मेदारी का कार्य है, अतः सभी कर्मी निष्पक्षता, सतर्कता एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर वॉलिंटि...