भागलपुर, जुलाई 12 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में लंपी वायरस ने फिर से अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। लंपी वायरस के कारण इलाके के पशुपालक परेशान हैं। इस वायरस से छोटे बछड़ा एवं गाय में बीमारी फैल रही है। जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। लंपी वायरस क्या है? लंपी वायरस एक विषाणु जनित रोग है जो गाय और भैंस को संक्रमित करता है । इस बीमारी में पशुओं को बुखार, शरीर पर गांठें, और त्वचा में घाव हो जाते हैं। यह बीमारी एक पशु से दूसरे पशु में फैलती है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत फैल गई है। ठाकुरगंज प्रखंड के धोबीभिट्ठा, नावडूबा,भैंस लौटी, ग्वाल बस्ती, छैतल, आदि गांव में यह बीमारी फैली हुई है। पशुपालकों में चिंता, आर्थिक नुकसान: लंपी वायरस से बीमार पशुओं का दूध उत्पादन कम हो जाता है और कुछ मामलों मे...