भागलपुर, अप्रैल 14 -- किशनगंज। एक संवाददाता किशनगंज शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल किशनगंज में सोमवार को भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और प्रेरणात्मक वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में डॉ. अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें स्कूल के डायरेक्टर आसिफ इक़बाल, प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।डॉ. अंबेडकर का जीवन एक अद्वितीय प्रेरणा है जो यह सिखाता है कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो सामाजिक असमानता को समाप्त कर एक समतामूलक समाज की स्थापना कर सकती है। उनका यह संदेश - "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो" आज भी युवाओं के लिए एक अमूल्य मार्गदर्शन है।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री आसिफ इक़बाल ने विद...