भागलपुर, फरवरी 7 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। मासूम को क्या मालूम था की जन्म लेते हैं उसकी मां उसको अलविदा कह देगी। बिन मां के ही पूरी जिंदगी जीना होगा। प्रखंड के दल्लेगांव पंचायत स्थित नया टोला भवानीगंज में बीती रात एक दर्दनाक वाकया सामने आया है। प्रसव के दौरान कराह रही महिला को सड़क और पुल के अभाव में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में गांव से निकलकर सड़क तक आने में लगभग ढाई से 3 घंटे समय लगने के कारण दल्ले गांव पंचायत के नया टोला भवानीगंज की 35 वर्षीय मेहमानी बेगम पति मोहम्मद इसरुद्दीन समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई और बच्चों को जन्म देकर ही उसकी प्राण पंखेरू से उड़ गए। बीती रात से घर में उसके मृतक के प्रति इशरुद्दीन पागल बने घूम रहे हैं और सांत्वना देने वाले हर लोगों को पकड़ पकड़ कर कह रहे हैं कि मेरे बच्चे की क्या गलती थी। जो ऊपर वाले ने इससे...