भागलपुर, जून 28 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता शनिवार को ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेगल पुल के समीप एक खेत स्थित पेड़ से लटका युवक मो. अवतार का शव मिला है। लोगों के अनुसार युवक ने पारिवारिक विवाद में आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह सहित ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी, कुर्लीकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है। एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीण के अनुसार पारिवारिक कलह को मौत का कारण बताया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करेगी। उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन द...