भागलपुर, सितम्बर 10 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए सीमा से सटे क्षेत्र के इलाकों में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है l नेपाल के ऐसे बेकाबू हालात को देखकर स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की है l स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे कई रिश्तेदार नेपाल में रहते हैं l ऐसी भयावह स्थिति में हमे उनकी सुरक्षा को लेकर डर लगा रहता है l स्थानीय निवासी बिना देवी ने बताया कि मेरे अधिकांश रिश्तेदार नेपाल में रहते हैं मंगलवार को वहां के हालात काफी भयावह थे l हालाकि टेढ़ागाछ से सटे इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल है l वहीं भारतीय सीमा की सुरक्षा हेतु एसएसबी और पुलिस प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है l असिस्टेंट कमांडेंट आयुष कुमार ने बताया कि महत्वपूर्ण जगहों पर अतिरिक्त ज...