भागलपुर, सितम्बर 20 -- पोठिया। निज संवाददाता शनिवार की दोपहर पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के पानासी पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित गौरदिघी तालाब में खेलने के दौरान बालक तालाब में डूब गया जिससे बालक की मौत हो गई। बालक की पहचान परिजनो ने डेढ़ वर्षीय शिवा तिवारी,पिता अशोक तिवारी, निवासी गौरदिघी आदिवासी टोला पंचायत पनानी थाना पहाड़कट्टा के रूप में की है। दरअसल शनिवार दोपहर तकरीबन दो बजे की यह घटना बताई जाती है। स्थानीय सरपंच मो. गुलाम खालिद, व घटना की जायजा लेने पहुंचे अंचल हल्का कर्मचारी मो. इदरीश ने बताया कि पानासी पंचायत के वार्ड संख्या दो स्थित गौरदिघी निवासी अशोक तिवारी का निवास स्थान गौरदिघी तालाब से महज 15 मीटर की दूरी पर है। शनिवार दोपहर को शिवा तिवारी खेलते खेलते तालाब के पास चला गया,और डूबकर लापता हो गया। जब परिजनों द्वारा खोजबीन की गई तो ...