भागलपुर, सितम्बर 22 -- किशनगंज। संवाददाता जनसुराज के द्वारा सोमवार को डेमार्केट से रैली निकाली गई।रैली का आयोजन जनसुराज की नेत्री तारा श्वेता आर्या के द्वारा किया गया।जिसमें जनसूराज के प्रवक्ता नेहाल अख्तर,तारिक आदि शामिल थे।रैली डेमार्केट से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। रैली में शामिल नेताओं ने बताया के जनसूराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार की दशा और दिशा बदल सकती है।बिहार में पहले कोई विकल्प नहीं था।लेकिन अब विकल्प मिल गया है।वहीं हालामाला में स्कूली बच्चों के बीच बैग का भी वितरण किया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...