भागलपुर, नवम्बर 20 -- ठाकुरगंज। गुरुवार की सुबह अमलझरी के समीप एनएच-327ई मुख्य मार्ग पर ठाकुरगंज से बहादुरगंज की ओर जाने वाली गाड़ियों सघन वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान ठाकुरगंज की ओर से आ रही एक गाड़ी के चालक ने पुलिस को देखकर वाहन रोक दिया और भागने का प्रयास किया, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जांच के दौरान गाड़ी से 306 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन चालक की पहचान सुजीत कुमार साह ( 25 ), पिता भोला प्रसाद साह, ग्राम जोकीहाट, थाना जोकीहाट, जिला अररिया के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक से पूछताछ में उसने बताया कि वह यह शराब पश्चिम बंगाल से लाकर अपने घर जोकीहाट ले जा रहा था। इस अभियान का नेतृत्व पाठामारी थाना अध्यक्ष सोना कुमार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...