भागलपुर, जनवरी 30 -- शहर में जाम की समस्या से मिलेगा निजात किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज शहर के मुख्य सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण की वजह से शहर के मुख्य मार्ग में लोगों को सड़क जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है और कई बार अतिक्रमण की वजह से सड़क छोटी-मोटी दुर्घटना घटती रहती है और सड़क किनारे अवैध दुकान लगने से सिकुड़ता सड़क से आवाजाही में लोगों को दिक्कत झेलना पड़ रहा है। अतिक्रमण के वजह से कई बार राहगीरों एवं अतिक्रमणकारियों के बीच तू -तू , मैं-मैं तक हो जाती है। नगर परिषद की पुलिस बल द्वारा अवैध अतिक्रमण पर निगाह रखने से शहर में आवाजाही सुगम होगी तथा जाम की समस्या से बहुत हद तक निजात मिल सकती है। किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर लोगों आवाजाही सुगम के लिए नगर परिषद समय-समय पर अतिक्रमण...