अररिया, सितम्बर 9 -- पोठिया। निज संवाददाता पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज ठाकुरगंज सड़क स्थित विद्युत पावर हाउस छ्तरगाछ के निकट सोमवार को टेम्पू की चपेट में आने से एक 35 वर्षीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। युवक की पहचान हाजी मुजावुल हुसैन का पुत्र नूर हुसैन ग्राम कोलथा के रूप में हुई है। उक्त बातो की जानकारी देते हुए कोलथा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य फजले अकरम ने बताया की यह सड़क हादसा सोमवार को उस समय हुई जब नूर हुसैन साईकिल लेकर छतरगाछ बाजार से अपने घर कोल्था गांव जा रहा था। इसी दौरान विद्युत पावर हाउस के समीप एक टेम्पु अनियंत्रित होकर नूर हुसैन से टकरा गई,जिससे नूर हुसैन गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। तत्काल नूर हुसैन को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया,जहां घायल युवक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...