भागलपुर, जनवरी 25 -- ठाकुरगंज निज संवाददाता। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड, जिला स्तर तथा सभी मतदान केंद्रों पर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर मतदाताओं को मतदान के महत्व तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने की शपथ दिलाई गई।विधानसभा क्षेत्र संख्या 53 ठाकुरगंज के अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 299, 300, 301 तथा 302 पर स्थित 2 उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के मैदान में बीएलओ धीरज रंजन, पुनीत कुमार, राजीव पासवान तथा प्रदीप पासवान ने बड़ी संख्या में उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई तथा मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत में हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2011 से इसकी शुरुआत की ताकि मतदाताओं को मतदान के...