अररिया, सितम्बर 16 -- किशनगंज जिले की भौगोलिक और जलवायु परिस्थितियां बकरी पालन के लिए अत्यंत अनुकूल किशनगंज। संवाददाता कृषि विज्ञान केंद्र, किशनगंज में मंगलवार को बकरी पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कृषक एवं पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान, डॉ. राजीव सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज के समय में बकरी पालन न केवल पारंपरिक पशुपालन का हिस्सा है बल्कि यह किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर सृजित करने का एक कारगर माध्यम है। उन्होंने बताया कि बकरी पालन कम लागत में अधिक लाभ देने वाली गतिविधि है, जिससे किसान परिवारों की आजीविका को स्थायी आधार मिल सकता है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को बकरी पाल...