अररिया, अक्टूबर 7 -- बिशनपुर।निज संवाददाता रविवार की रात्रि कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के कैरिबिरपुर,बिशनपुर,हल्दीखोरा, मजकुरी,बलिया व अन्य तटवर्ती गांव के घरों में नदी का पानी प्रवेश कर गया था। क्षेत्र में आए बाढ़ से जन जीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया ।मंगलवार को कनकई नदी के जलस्तर में कमी आने से अब बाढ़ का पानी घट रहा है। पानी घटने से लोगों को कुछ राहत हुई है,लेकिन पानी अब भी लोगों के घरों में लगा हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बिशनपुर पंचायत के वार्ड नं 01,02 बाजार,थाना परिसर सहित बाजार बस्ती, कैरीबीरपुर पंचायत के डोरिया,चैनपुर,बच्चा डोरिया,कन्हैया बाड़ी,कटहल बाड़ी सहित अन्य तटवर्ती गांव के घरों में पानी लगा हुआ है। हल्दीखोरा पंचायत के मुखिया सबा अनवर लाडले ने ...