भागलपुर, जुलाई 10 -- टेढ़ागाछ। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुनकी मुशाहरा पंचायत स्थित वार्ड संख्या दो में आग लगने से दो लोगों का घर जल गया । बुधवार को आग लगने से स्थानीय निवासी मुसफिक आलम के घर में रखे खाने का बर्तन, घर का टीना कपड़ा चावल अन्य सामान एवं पड़ोसी मोहम्मद कौसर आलम के घर में आग लगने से घर में लगे टीन, खाद्य सामग्री आदि जलकर राख हो गए l आग की सूचना मिलते ही पूरे गांव में फैलते ही लोग इधर उधर भागने लगे तभी लोगों से सूचना पाकर टेढ़ागाछ थाने एवं फतेहपुर थाने के दमकल कर्मी शहजाद अंसारी, राज सिंह, पवन कुमार पांडे एवं अन्य पहुंचे और ग्रामीणों एवं दमकलकर्मी की मदद से बेकाबू आग पर काबू पाया गया l मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम ने बताया कि झुनकी मुशाहरा पंचायत के वार्ड संख्या दो में लगभग रात्रि 11 बजे आग की घटना हुई हैं । अंचलाधिकारी शशि...