अररिया, अक्टूबर 7 -- पोठिया। निज संवाददाता पोठिया थाना की पुलिस ने मंगलवार को बंधन बैंक कर्मी से छिनतई मामले में एक अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित मंजर आलम (28 ) पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भातकुंडा गांव का रहने वाला है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि बीते एक फरवरी को टीपीझाड़ी चौक के समीप बंधन बैंक कर्मी से दो लाख तीन हजार चार सौ अस्सी रुपये की छिनतई हुई थी। इस सम्बंध में पीड़ित द्वारा अज्ञात के विरुद्ध पोठिया थाना कांड संख्या 24/25 दर्ज कराया गया था। पुलिस अनुसंधान के दौरान छिनतई की इस घटना में आरोपित मंजर आलम की संलिप्ता सामने आया है। जिसके बाद पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। मंगलवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर भातकुंडा गांव के समीप बिहार सीमा से आरो...