अररिया, नवम्बर 18 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मंगलवार को किशनगंज जिला अन्तर्गत किशनगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय सीमलबारी में "विश्व बाल दिवस" 2025 के अवसर पर 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि का आयोजन किया गया इसके अतिरिक्त विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे बच्चियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग ली बच्चियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। बाल दिवस के अवसर पर कविता पठन-पाठन का भी बच्चियों के बीच में आयोजन किया गया सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सीमलबारी मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विश्व बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में बालिकाओं क...