गंगापार, फरवरी 13 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा क्षेत्र के सभी आठों साधन सहकारी समितियों में यूरिया खाद की किल्लत बनी है। मजबूरन किसान खुले बाजार से अधिक दाम देकर यूरिया खाद खरीद रहा है। गुरुवार को क्षेत्र के कोसड़ा कला मांडा खास, महुआरीकला, महेवाकला, दिघिया, हाटा, मझिगवां, चकडीहा आदि किसी भी समिति पर फिलहाल यूरिया खाद उपलब्ध नहीं रही। इस समय किसानों को यूरिया खाद की बेहद आवश्यकता है। क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में कुछ दुकानदार ऊंचे दामों पर यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं, जिसे मजबूरी में किसानों को खरीदना पड़ रहा है। समिति संचालकों का कहना है कि उन्होंने खाद के लिए एक माह पहले ही चेक जमा कर दिया है, लेकिन महाकुम्भ के चलते रास्ता जाम होने के कारण खाद की ट्रकें न आ पाने के कारण खाद की किल्लत बनी हुई है। एक सप्ताह पहले केवल कोसड़ा कला...