मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। जीआईसी स्थित किले वाली जियारत पर आज चांद की दस तारीख को बड़ी शान ओ शौकत से कुल शरीफ की महफिल मुनाकिद की गई। इसमें गुलामने नईमी सरपरस्त सैय्यद इमामुद्दीन,गुलाम नईमी, सज्जादा नशीन आस्ताने आलिया मदरसे जामिया नईमिया सदर व सिगरा मोहम्मद नफीस नईमी साबरी, नायब सदर मोहम्मद नाजिम नईमी, मोहम्मद इरफन कलीमी, नायब सिगरा मोहम्मद शकील नईमी, मोहम्मद कलाम साबरी, इमरान नईमी, सखर नईमी, अनीस नईमी, सलीम नईमी, हाजी रईस नईमी दीगर मिम्बारन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...