बक्सर, सितम्बर 29 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। किला मैदान में 02 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर रावण एवं मेघनाद के विशालकाय पुतले का दहन होगा। इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। रामलीला समिति के सचिव बैकुंठ शर्मा और मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने प्रेस को बताया कि विजयादशमी महोत्सव के अवसर पर 02 अक्टूबर को किला मैदान में रावण वध की सारी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। रावण वध प्रसंग का मंचन दिन में 2 बजे से शुरू हो जायेगा और संध्या पहर में रावण और मेघनाथ का पुतला दहन होगा। कलात्मक आतिशबाजी व कोल्ड फायर के अद्भुत नजारे के साथ 40 फीट के रावण एवं 38 फीट के मेघनाद के विशालकाय पुतले का दहन होगा। इन पुतलों का निर्माण मिश्रवलिया निवासी जितेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। वे इसे अंतिम स्वरूप देने में लगे हैं। वहीं आतिशबाजी की तैयारी इस बार भी सिम...