बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली। बाइकर्स गैंग ने किला थाना क्षेत्र में शनिवार रात फायरिंग कर दहशत फैला दी। इस दौरान एक मिठाई विक्रेता से मारपीट की गई और लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी तमंचा तानकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के बारे में जानकारी की जा रही है। किला क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर में रहने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार रात करीब दस बजे दो बाइक से तीन-चार युवक मोहल्ले में पहुंचे और तमंचों से खुलेआम तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग की। लोगों का आरोप है कि आरोपी बिहारीपुर के रहने वाले थे और दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई। जब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पास में मौजूद मिठाई विक्रेता पूरन कुमार के साथ मारपीट की। लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो वे तमंचा तानकर फरार हो गए। मोहल्ले के लोगों ने स...