वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे (वाराणसी मंडल) में बुधवार को प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में व्यापक फोर्ट्रेस चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक-तृतीय पी.एन. मिश्रा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 446 बेटिकट यात्रियों से 2,41,145 रुपये और 270 अनियमित यात्रियों से 1,40,280 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। कुल 716 यात्रियों से रेलवे को 3,81,425 रुपये प्राप्त हुए। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार, नवम्बर महीने में मंडल में 43,142 बेटिकट और अनियमित यात्रियों से 3.10 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 71.01% अधिक है। डीआरएम आशीष जैन और सीनियर डीसीएम शेख रहमान ने इस उपलब्धि पर टिकट जांच टीम को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...