महाराजगंज, जून 2 -- सिसवा,महराजगं, हिन्दुस्तान संवाद। आरपीआईसी स्कूल में चार दिवसीय किलकारी समर कैंप का शुभारंभ किया गया। इसमें पहले दिन छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गेमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं व कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया। कैंप का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि समर कैंप विद्यार्थियों की रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि स्कूल सभी शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समर कैंप से छात्रों को बहुत कुछ सीखने का अवसर भी मिलेगा। कैंप के पहले दिन रेड और ग्रीन दो हाउस के रूप में लहभग दो सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें सर्वप्रथम योग के लाभ और इतिहास को रेखांकित करते हुए योगासन कराया गया। इसके उपरांत सामान्य ज्ञान की...