पौड़ी, नवम्बर 14 -- मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में किलकारी मोबाइल सेवा के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में किलकारी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शुकवार को आयोजित प्रशिक्षण में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक किलकारी सेवा डा. अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि स्वस्थ सुरक्षित गर्भावस्था के लिए किलकारी स्वास्थ्य आधारित मोबाइल सेवा है, जो कि गर्भवती माताओं, और शिशुओं से संबंधित है यह गर्भावस्था के चौथे महीने से लेकर बच्चे के जन्म से 1 वर्ष तक ऑडियो संदेशों के माध्यम से साप्ताहिक स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करती है। किलकारी सेवा से जुड़ने के लिए गर्भवती महिला को स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना पंजीकरण करवाना आवश्यक है। बताया कि इस सेवा में महिला द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर हर सप्ताह एक कॉल आएगा जिस पर गर्भावस्था और ...