पूर्णिया, नवम्बर 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से बाल दिवस समारोह का आयोजन समारोह पूर्वक प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर किलकारी के सीपीसी रोशन राणा ने बताया कि किलकारी बिहार बाल भवन के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास को गति प्रदान करना है। बाल दिवस समारोह में पहले दिन किलकारी परिसर में स्थानीय छात्र छात्राओं के साथ-साथ विभिन्न स्कूली छात्रों को भी प्रतियोगिता में सम्मिलित करते हुए पांच अलग-अलग श्रेणी के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन के लिए किलकारी परिसर में ही अलग-अलग नामकरण के साथ मंडप तैयार किए गए हैं। इसमें रिंग फेंको इनाम जीतो प्रतियोगिता, आम तला मंडप में की गई। टिक टिक टो की प्रतियोगिता, मंडप संख्या एक में की गई, बोड़ा दौड़, गिलास गिराओ प्रतियोग...