भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता किलकारी बिहार बाल भवन, कंपनी बाग परिसर और बरारी परिसर में चक धूम-धूम समर कैंप के तहत मंगलवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान बच्चों के एक से एक विधाएं एक्सपर्ट द्वारा सिखाई गई। सुबह के सत्र में हरियाणा से आए हुए सितार वादन के विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र कुमार रावल ने बच्चों को सितार में तरह-तरह के अलंकार और मिश्रित राग के साथ अभ्यास की जानकारी दी गई। चित्रकला में मुंबई से आए हुए विशेषज्ञ अविरल झा द्वारा बच्चों को चित्रकला की बारीकियां को बताया गया। जबकि नाटक में आमंत्रित विशेषज्ञ ऋषिकेश कुमार ने बच्चों को अभिनय में दृश्य निर्माण कार्य और इस तरह-तरह के सृजनात्मक खेल भी खेला। अभिनय से जुड़ी बारीकियां बतायी। जबकि गुड़िया निर्माण में शिल्पी देवी द्वारा बच्चों को गुड़िया निर्माण किस प्रकार करें और कै...