पटना, नवम्बर 15 -- किलकारी बाल भवन में तीन दिवसीय बाल दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के 26 विजेताओं को शनिवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक विद्यालय नंदनगर, प्राथमिक विद्यालय मुसल्लहपुर, आर्यकन्या मध्य विद्यालय, बालक मध्य विद्यालय सैदपुर के लगभग 135 और किलकारी के दो सौ बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर राज्य परियोजना निदेशक मयंक बड़बड़े और किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय बाल दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिन बाल मेला का आयोजन किया जाएगा। ये बच्चे हुए पुरस्कृत पेंटिंग - रोशनी कुमारी, आराध्या कुमारी, दीप...